राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। कोलकाता के बालीगंज स्थित साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म की घटना में पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

मेडिकल जांच कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल में की गई है। पुलिस के मुताबिक मेडिकल रिपोर्ट में पीड़िता के साथ जबरदस्ती करने, शरीर पर काटने और नाखून से खरोंचने व मारपीट करने के निशान मिले हैं।

कब हुई वारदात?

फोरेंसिक जांच में धक्कामुक्की के भी सुबूत मिले हैं। लॉ कॉलेज के एक पूर्व छात्र जो तृणमूल कांग्रेस का कार्यकर्ता बताया जा रहा है, उसने गत 25 जून की रात दो वरिष्ठ छात्रों के साथ मिलकर संस्थान के सुरक्षाकर्मियों के कमरे में इस वारदात को अंजाम दिया था।

इस घटना में तीनों आरोपितों को गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों के नाम मनोजित मिश्रा, प्रमित मुखोपाध्याय व जेब अहमद है। इनमें मनोजित मुख्य आरोपित है तथा कॉलेज का पूर्व छात्र नेता है।

पेशे से वकील है आरोपी