एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली:  राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से कल यानी 29 जून को स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट (PA) ग्रेड-II, फेज-2 की भर्ती परीक्षा आयोजित होने वाली है। दरअसल बोर्ड की ओर से स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट (PA) ग्रेड-II, फेज-2 की भर्ती परीक्षा के लिए 26 जून को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए थे। अगर आप भी इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो परीक्षा के लिए आज ही एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकालकर रख लें। बता दें, यह परीक्षा 29 जून को विभिन्न केंद्रों में दो पाली में आयोजित कराई जाएगी। पहली पाली सुबह 10:00 से 11:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 से 4:20 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा से संबंधित अन्य दिशा निर्देश के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर विजिट कर सकते हैं।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से कुल 474 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट फेज-2 की भर्ती परीक्षा उम्मीदवारों के लिए बेहद ही अहम है। इसलिए परीक्षा में शामिल होने से पहले जरूरी दस्तावेज और एडमिट कार्ड में दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ लें और परीक्षा केंद्र में निर्धारित समय से एक या आधे घंटे पहले पहुंचने का प्रयास करें, ताकि अंतिम समय में आपको कोई परेशानी न हों।

आज ही करें ये तैयारी

अगर आप कल स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट फेज-2 की भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आज ही परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट निकालकर रख लें। इसके अलावा एडमिट कार्ड में अपना नाम, रोल नंबर, परीक्षा का समय और परीक्षा केंद्र की जांच अच्छे से कर लें। साथ ही परीक्षा केंद्र में जाने से पहले  एडमिट कार्ड में बताए गए सभी जरूरी दस्तावेजों को अपने साथ जरूर रख लें।

तनावमुक्त होकर परीक्षा दें

यह विडियो भी देखें