HighLights
- 27 जून को रिलीज हुई कन्नप्पा
- राम गोपाल वर्मा ने की फिल्म की तारीफ
- 'मां' के साथ हुआ फिल्म का क्लैश
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विष्णु माचू की ड्रीम प्रोजेक्ट कन्नप्पा थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। ये माइथोलॉजिकल ड्रामा है जिसमें अक्षय कुमार, मोहनलाल और प्रभास भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।
विवादों में घिर गई थी फिल्म
फिल्म को रिलीज से पहले कई विवादों से गुजरना पड़ा। निर्माताओं को कई सावधानियां बरतनी पड़ीं। इस वजह से अन्य माइथोलॉजिकल ड्रामा के विपरीत, कन्नप्पा को सेंसर बोर्ड से U/A 13+ सर्टिफिकेट दिया गया। फिल्म में आपत्तिजनक शब्दों और दृश्यों के कारण कई कट लगाए गए हैं। 11 सदस्यीय संशोधन समिति ने फिल्म की समीक्षा की और लगभग 13 दृश्यों और कुछ संवादों को हटाने या ठीकठाक करने की सिफारिश की।

यह भी पढ़ें: Kannappa X Review: क्या 'भगवान शिव' का सबसे बड़ा भक्त 'कनप्पा' मचा पाया तांडव, दर्शकों ने किया पास या फेल?
