HighLights
- पोस्टग्रेजुएट (AIEEA PG) और पीएचडी (AICE JRF/SRF) परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी।
- 03 जुलाई से दो पाली में होगी परीक्षा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) की पोस्टग्रेजुएट (AIEEA PG) और पीएचडी (AICE JRF/SRF) प्रवेश परीक्षाओं के एडमिट कार्ड 28 जून को जारी कर दिए गए हैं। अगर आपने भी पोस्ट ग्रेजुएट (AIEEA PG) और पीएचडी (AICE JRF/SRF) प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन किया था, तो आप एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/ICAR पर जाकर तुरंत अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करना होगा।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) की पोस्टग्रेजुएट (AIEEA PG) और पीएचडी (AICE JRF/SRF) प्रवेश परीक्षा 03 जुलाई, 2025 को आयोजित कराई जाएगी। बता दें, कंप्यूटर आधारित यह परीक्षा दो पाली में आयोजित कराई जाएगी। AIEEA PG की परीक्षा सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक आयोजित कराई जाएगी। साथ ही पीएचडी AICE JRF/SRF की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से लेकर 4.30 बजे तक आयोजित कराई जाएगी।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
पोस्ट ग्रेजुएट (AIEEA PG) और पीएचडी (AICE JRF/SRF) प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/ICAR पर विजिट करें।
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर "AIEEA PG या AICE PhD Admit Card" लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ को दर्ज करें।
- अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
- इसके बाद एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें।
- अंत में भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
इन डिटेल्स को करें चेक
पोस्ट ग्रेजुएट (AIEEA PG) और पीएचडी (AICE JRF/SRF) प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के पश्चात सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड में अपने नाम, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और समय और अपनी फोटो की जांच अच्छे से कर लें। साथ ही एडमिट कार्ड में दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ लें। आप चाहे तो परीक्षा से एक दिन पहले परीक्षा केंद्र जाकर इसकी जांच भी कर सकते हैं। इसके अलावा एनटीए की ओर जारी नोटिफिकेशन के तहत उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा। इसे केवल आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।यह भी पढ़ें: RSMSSB Stenographer Exam: कल होगी फेज-2 की परीक्षा, इन बातों का रखें
