HighLights
- तेलुगु के न्यूज चैनल की 40 वर्षीय एंकर स्वेच्छा ने की सुसाइड।
- कमरे में पंखे से लटकर स्वेच्छा ने दी जान।
- पिता ने पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत।
पीटीआई, हैदराबाद: तेलुगु के एक समाचार चैनल की न्यूज एंकर स्वेच्छा वोटारकर (Swetcha Votarkar Death) की आत्महत्या की खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। शनिवार को पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी।
तेलुगु के न्यूज चैनल की 40 वर्षीय एंकर स्वेच्छा ने शुक्रवार की देर रात फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। स्वेच्छा का शव उसके कमरे में पंखे से झूलता मिला।
पिता ने दर्ज कराई शिकायत
स्वेच्छा के पिता ने पुलिस में आत्महत्या का मामला दर्ज करवाया है। स्वेच्छा के पिता ने बेटी की मौत का जिम्मेदार किसी शख्स को ठहराया है। पुलिस ने पिता के द्वारा बताए गए शख्स के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है।केटी रामा ने जताया दुख
बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राओ ने भी न्यूज एंकर की मौत पर दुख व्यक्त किया है। केटी रामा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, "स्वेच्छा वोटारकर की दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। मेरे पास कहने के लिए कोई शब्द नहीं है।"केटी रामा ने कहा-
